क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में हुआ... वैसा ही कुछ मंदसौर के इस मामले में भी हुआ... इसमें टेड़ा मेड़ा बड़ा खेला हुआ...?

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में हुआ... वैसा ही कुछ मंदसौर के इस मामले में भी हुआ... इसमें टेड़ा मेड़ा बड़ा खेला हुआ...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 अक्टुबर 2025 / #पुराने SP अभिषेक आनंद साहब के जाने और नए SP विनोद कुमार मीना साहब के आने के बीच जिले के कुछ पुलिस थानों में बड़े खेल हो गए... क्योंकि इससे पहले आनंद साहब के राज के चर्चित पुलिस वालों को बिल्कुल आनंद नहीं आ रहा था... तो इस अवसर का फायदा तगड़ा उठाया...। पर जैसे ही नए SP विनोद कुमार मीना साहब को चर्चित पुलिसवालों के कामों का पता चला... तो उनका ऐक्शन मोड ऑन हो गया... इससे कईयों को तगड़ा झटका लग गया... अभी कल ही पिपलिया थाने के बहुचर्चित मामले में अति चर्चित Si नितिन कुमावत को सस्पेंड किया... ये SI साहब गरोठ में भी ऐसे ही एक मामले में बच गए थे... पर पिपलिया वाले मामले में SP मीना साहब के होते बच नहीं पाए...! इस खबर को पढ़ कर लोगों में नए SP साहब के प्रति विश्वास एक दम कई गुना बढ़ गया... और नतीजा ये निकला कि कई पुलिसवालों के राज खुलने लगे...! क्रांतिकारी रिपोर्टर के सूत्रों की माने तो... पिपलिया जैसा ही कुछ मामला... मंदसौर सीटी कोतवाली में होना बताया जा रहा है... 3 अगस्त 2025 को 100 ग्राम स्मैक का केस बना था... इसमें शिवना पुल से एक आदमी दिनेश विश्वकर्मा को आरोपी और नंदा बंजारा को सहआरोपी बनाया गया था... उक्त मामला एक मैडम द्वारा बनाया गया था...! पर FIR में जो एक लाइन थी उसका मतलब समझ में नहीं आ रहा था... कि "उक्त मामले कि जानकारी थाना प्रभारी को देना चाही... पर उनका फोन नहीं लगा..." इससे एक बात तो साबित होती है... कि सिटी कोतवाली के टीआई पुष्पेंद्र सिंह साहब फोकट के लफ़ड़ो में तो नहीं पड़ते है...! खैर जो भी हो उक्त मामला हुए लगभग दो महीने हो गए... पर मेन आरोपी आज तक पुलिस के हाथ नहीं लगा...! अब सूत्रों से पूरा मामला समझा तो पता चला कि कहानी इतनी सीधी नहीं है... बसई पुल से लेकर मंदसौर की शिवना पुल तक केस के सबूत बिखरे पड़े है...! 2 या 3 अगस्त को कोई टेड़ा है पर मेरा है साहब को अपने पुराने थाने गरोठ के मुखबिरों से खबर मिलती है... बसई के पास के चर्चित बड़े तस्कर नंदा बंजारा की... फिर क्या साहब मंदसौर से अपनी व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो और दो अन्य साथियों के साथ बसई पुल पहुंच जाते है... एक मोटर साइकल पर दो लोग को जाते देख उन्हें स्कॉर्पियो से ही टक्कर मार कर गिरा देते है... जिसमें नंदा तस्कर की टांग टूट जाती है... उसे वही छोड़कर उसके साथी यानी हॉकर दिनेश विश्वकर्मा को उठा लाते हैं...? और फिर सिटी कोतवाली में एक मैडम के जरिए केस बनवा देते है...! FiR में लारनी के नंदा बंजारा का सहआरोपी में नाम होता है... पर नंदा से बात हो जाती है तो FIR में उसके पिता का नाम नहीं लिखते है... जिससे उस आगे इसका लाभ मिल जाए... इससे इनको भी 15 पेटी का लाभ हो जाता है...? तभी तो मुख्य आरोपी नंदा अपनी टूटी टांग का इलाज कभी राजस्थान में तो कभी गांव में करवाता है... और आराम से अपने घर पर ही रहता है... दो महीनों बाद भी उसे कोई पकड़ने की कोशिश नहीं करता है...? सूत्र ये भी बताते है कि नंदा पर सफ़ेमा की भी कार्यवाही की जांच होनी थी... पर वो रुक गई थी... ये चार बार पुलिस के हाथों सह सम्मान छुटा है...? मतलब सेटिंग करने में मास्टर लगता है...! इस मामले में भी ऐसा ही कुछ हुआ है...? मामले में आरोपी हॉकर दिनेश की कल हाईकोर्ट से जमानत भी हो गई... पर मेन आरोपी तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंची है...! इस मामले में भी तेजतर्रार SP विनोद कुमार मीना साहब को जांच करवानी चाहिए... और ना सिर्फ मामले की पूरी सच्चाई जानना चाहिए... बल्कि इसमें चर्चित रहे टेड़ा है पर मेरा है साहब की और उनके साथ दे रहे दो अन्य पुलिस वालों की भूमिका की जांच कर कार्यवाही करना चाहिए... ताकि पुलिस की छवि में जो सुधार पूर्व SP अभिषेक आनंद साहब के कार्यकाल में हुआ है... वह आपके कार्यकाल में भी जारी रहे... और जिले को आपसे ऐसी उम्मीद भी है...। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#तेलिया तालाब के लिए जागरूक लोग आगे आए... ज्ञापन दे कर बोले...

#तेलिया तालाब के लिए जागरूक लोग आगे आए... ज्ञापन दे कर बोले NGT के आदेश पर भी गलत नक्शे से तालाब का सीमांकन हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 अक्टुबर 2025 / #मंदसौर के भूमाफियाओं का मास्टर माइंड...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा... उसके बाद से यहां के कई कारनामे बाहर आने लगे है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 9 अक्टुबर 2025 / #लोकायुक्त उज्जैन की टीम वाकई में एक के...