क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#अभिनन्द मेन वासी बगीचें की जमीन को बचाना चाहते है... और जवाबदार वहाँ अवैध कब्जा करवाना क्यों चाहते है...?

#अभिनन्द मेन वासी बगीचें की जमीन को बचाना चाहते है... और जवाबदार वहाँ अवैध कब्जा करवाना क्यों चाहते है...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2021 / #एक तरफ प्रदेश में शिवराज सरकार का मिशन माफ़िया अपने पूरे यौवन पर है... मंदसौर में भी कलेक्टर गोतमसिह औऱ SP सुनिल पाण्डेय ने माफियाओं की नाक में दम कर रखा है... तो वही कुछ जिम्मेदार लोग माफ़िया समर्थक अब भी खेल कर रहे है... उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दे कर जनता के बीच मिशन माफ़िया का मख़ौल उड़वाने में लगे है... तभी तो एक तरफ जनता सावर्जनिक बगीचों को बचाना चाहती है... तो दूसरी तरफ शासन प्रशासन के लोग भूमाफियाओं को समर्थन में खड़े हो जाते है... बिना किसी वाज़िब आदेश के भूमाफियाओं के चक्कर में विरोध करने वाले आमजन पर अवैध दबाव बनाते है... उन्हें धमकाते है...? ऐसा ही कुछ इन दिनों अभिनन्दन मेन में हो रहा है... 35 साल पहले कटी कॉलोनी में साई मंदिर से थोड़ा आगे करीब 31 हजार वर्ग फुट खुली भूमि पड़ी हुई है... इसी भूमि पर भूमाफिया द्वारकादास सेठिया एन्ड कम्पनी की कब्जे की योजना बन रही है... क्योंकि इसकी वर्तमान कीमत करीब 20 - 22 करोड़ की हो गई है...! आज भी मौके पर कॉलोनी वालों ने विरोध दर्ज करवाया... उनके इस विरोध में विपक्षी नेता होने के नाते सौमिल नाहटा, महेश गुप्ता औऱ राजनारायण लाड़ भी मौके पर जनता के समर्थन में पहुँचे... नाहटा ने मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों से कहा कि इतने कॉलोनीवासी एक आदमी का विरोध कर रहे है... और शांति भंग होती है... तो इतने कॉलोनीवासी को रोकने की बजाए, उस एक आदमी से काम रुकवा देना चाहिए... कॉलोनीवासीयों को अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए... न कि भूमाफियाओं के सहयोग करना चाहिए...। कालोनीवासियों की माने तो यह खुली भूमि बगीचें के लिए छोड़ी गई थी... इसके आसपास जिसके भी प्लाट है... उनकी रजिस्ट्री के नक्शे में इसे बगीचें की भूमि या ओपन भूमि बताई गई है... यही नही उक्त बगीचें की भूमि पर कम्युनिटी हॉल बनाने के बहाने उसे ठिकाने लगाने का प्रयास हो रहा है... खुद भूमाफिया कमल कामरिया और दीपक कामरिया का कहना है कि यहाँ रिसोर्ट बनना है... जबकि नियमानुसार कम्युनिटी हॉल औऱ रिसोर्ट में जमीन आसमान का अंतर होता है... कम्युनिटी हॉल कॉलोनी में रहने वालों की सुविधा के लिए बनता है... तो रिसोर्ट व्यावसायिकता की श्रेणी में आता है... इस हिसाब से कॉलोनी के बीचों बीच वहाँ रिसोर्ट तो बन ही नही सकता है...! फिर जवाबदारों को ये सब बातें को नही दिखती है... लोग कह रहे है कि ये भूमाफिया भाजपा से जुड़े है... इसलिए इन पर शिवराज सरकार का मिशन माफ़िया असर नही हो रहा है...? जबकि इस भूमि को बचाने वाले लोग भी भाजपा समर्थक बताए जाते है... इस पर बगीचा बनवाने के लिए मेहनत करने वाले पूर्व नपाध्यक्ष स्व. प्रहलाद बंधवार औऱ पार्षद विजय गुर्जर भी तो भाजपा के ही है...! फिर इनके जनहित के प्रयासों का समर्थन शासन प्रशासन क्यों नही करता... औऱ अवैध कब्जा करने वालों पर मिशन माफ़िया का चाबुक क्यों नही चलता...? आमजन का मानना है कि शिवराज सरकार में मिशन माफ़िया में ऐसे माफियाओं को माफ़ीयां नही मिलना चाहिए... बल्कि समान औऱ वाज़िब कार्यवाही होना चाहिए... गलत को सजा औऱ सही का साथ देना चाहिए... क्योंकि वेसे भी नगर के नदी, तालाब और कई नालों पर कई भूमाफियाओं ने अवैध कब्ज़े कर लिए है... तो कई कॉलोनाइजर ने इसी तरह कई बगीचों की बेशकीमती भूमियों पर कब्जा जमा कर बेंच दिए है... और तो और लोगों ने क्रांतिकारी रिपोर्टर को बताया कि भूमाफियाओं का प्लान भी अभिनन्दन मेन का बग़ीचा कम्युनिटी हॉल बनाने के बहाने बेंच खाने का है...? ऐसे में जिले के कलेक्टर गोतमसिह साहब को मामले की बारीकी से जांच करवा कर... ऐसी सावर्जनिक हित वाली बेशकीमती भूमियों को बचाना चाहिए... और सरकार की मंशा के अनुरूप मिशन माफ़िया के तहत बड़े - छोटे, पक्ष - विपक्ष किसी भी तरह के माफ़िया को नही बख्शना चाहिए... अन्यथा इससे शिवराज सरकार का ही नुकसान हो सकता है... और मिशन माफ़िया पर से आमजन का विश्वास भी उठ सकता है...! - KR

#लड़की उठा कर ले जाने वाले मामले में... पिपलिया के पार्षद...

#लड़की उठा कर ले जाने वाले मामले में... पिपलिया के पार्षद चौहान और चौधरी पर... परिजनों की बड़ी मशक्कत के बाद मामला दर्ज हो रहा...

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) क्रांतिकारी रिपोर्टर को प्राप्त जानकारी अनुसार......

#जिला अस्पताल के डॉक्टर बने निजी अस्पतालो के दलाल......

#जिला अस्पताल के डॉक्टर बने निजी अस्पतालो के दलाल... सरकारी में आने वाले मरीजों को कर रहे निजी में सप्लाय, कमा रहे मोटा माल...?

#MDS। ( कहानीकार - उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #मंदसौर में एक आंदोलन महीनों चला था कि...

#BMO पाटीदार ने पूरे मल्हारगढ़ क्षेत्र का स्वास्थ्य...

#BMO पाटीदार ने पूरे मल्हारगढ़ क्षेत्र का स्वास्थ्य बिगाड़ रखा... कई शिकायतों के बाद भी इसका कुछ नही बिगड़ा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) जिले का स्वास्थ्य विभाग यानी लूटो पीटो और माल खाओ...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और वहां हुई चाकूबाजी की...।।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #सीतामऊ में कल दिल को झंझोड़ देने वाली घटना घटी... जब...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में कटी कॉलोनियों का मामला हाईकोर्ट में पहुंचाया... कोर्ट ने सबको नोटिस भेजा...!!

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #तेलिया तालाब को बचाने शहर के जानेमाने लोग या...