क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#कथित समाजसेवी भूमाफिया अनिल चोरड़िया... प्रेम कॉलोनी में पुरानी बावड़ी पर अवैध कब्जा करना चाह रहा...?*

#कथित समाजसेवी भूमाफिया अनिल चोरड़िया... प्रेम कॉलोनी में पुरानी बावड़ी पर अवैध कब्जा करना चाह रहा...?*
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 17 मई 2025 / #मंदसौर की चौरड़िया एंड कंपनी के अनिल चौरड़िया... चौरड़िया परिवार की शान रहे भाजपा नेता महेंद्र चौरड़िया का नाम मिट्टी में मिलाने को आतुर है...। कहने को तो ये अपने को शहर का बहुत बड़ा समाजसेवी बताते है... पर काम इनके असामाजिक तत्वों से कम नहीं है...? ऐसा क्रांतिकारी रिपोर्टर नहीं कह रहा है... बल्कि लोग कह रहे है... और इनके कर्म इस बात की गवाही दे रहे है...! इनके अवैध कब्जे करने की लंबी श्रृंखला है... पर आज क्रांतिकारी रिपोर्टर वार्ड नंबर 12 प्रेम कॉलोनी की बात कर रहा है... रिलेक्स बार के ठीक पीछे... सर्वे क्र. 722 में एक बहुत पुरानी बावड़ी है... उसी की पास में कुछ हजार स्क्वायर फूट खुली जमीन पड़ी है... जिस पर से बावड़ी को देखा और उसमें जाया जाता है...। उसी के ठीक पास चौरड़िया एंड कंपनी के कॉलोनाइजर अनिल चौरड़िया की गुरु कृपा विहार कॉलोनी बनी हुई है...। जिसका सर्वे क्र. 669, 718 है...। और कॉलोनी के TNCP के नक्शे में कही भी बावड़ी या बावड़ी के आसपास का जिक्र नहीं है... बावजूद इसके इनकी नीयत सर्वे क्र. 722 की पुरानी बावड़ी और उसके आस पास खुली भूमि पर खराब हो रही है...! मंदसौर नगर पालिका, स्थानीय निवासियों की मांग पर कुछ दिनों पूर्व वहां बगीचा और मंदिर का काम चला रही थी... पर अनिल चौरड़िया ने मौके पर पहुंच कर नपा के लोगों को वहां से भगा दिया था...। और कल खुद वहां कब्जा करने पहुंच गया... और चुना लाइन करके गड्ढे खुदवाने लगा था... पर स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते ऐसा नहीं हुआ...। इन लोगों ने आज SDM, नगर पालिका और सासंद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन सहित सिटी कोतवाली में कॉलोनाइजर के खिलाफ आवेदन दिया...। उसके बाद मौके पर SDM शाक्य साहब ने लोग भेज कर काम रुकवा दिया... तो नगर पालिका मंदसौर ने भी SDM शाक्य को पत्र लिख कर सीमांकन करने का निवेदन किया... साथ में नपा ने कॉलोनाइजर के खिलाफ थाने में भी आवेदन दिए जाने की सूचना है...! अब तो उक्त अनिल चौरड़िया एंड कंपनी के खिलाफ तगड़ी कार्यवाही होना चाहिए... क्योंकि इस चौर. एंड कंपनी का काम ही अवैध कब्जे का हो गया है...? सबसे पहले इनने आदिनाथ विहार का बगीचा गायब किया... फिर पदमावती रिसॉर्ट के बाहर बिना अनुमति के अवैध दीवाल बना दिया... अफीम गौदाम रोड़ पर छात्रावास की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहा.. तो ABVP वालों ने खदेड़ दिया था... सीतामऊ में मठ की भूमि और नाले पर दीवाल बनाई तो तत्कालीन SDM बिहारी सिंह साहब ने उसे भी तुड़वा दिया था... अब प्रेम कॉलोनी में जिस जगह बावड़ी के पास कब्जा किया जा रहा है... वहां पर 15 साल पहले भी कब्जा करना चाहा था... तब भी स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते अनिल चौरड़िया को मौके से भागना पड़ा था...? और आज फिर वही हुआ... लोगों का कहना है कि तब भी इनके पास बावड़ी के पास कब्जा करने का कोई वाजिब कारण या कागज नहीं था... और आज भी वहीं स्थिति है... बस ये अवैध तरीके और दादागिरी करके यहां कब्जा करना चाहते है... जो ठीक नहीं है... अब जब नपा और लोगों ने थाने में आवेदन दे दिया है... SDM शाक्य साहब ने काम रुकवा दिया है... तो अनिल चौरड़िया के कब्जे का प्लान एक बार फिर फैल होता दिख रहा है... और जो जनहित में बढ़िया भी है...।। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#शामगढ़ पुलिस ने अपराधियों को बचाने का ठेका ले रखा है...

#शामगढ़ पुलिस ने अपराधियों को बचाने का ठेका ले रखा है क्या... इनको ईमानदार DGP मकवाना और SP आनंद साब से भी डर नही लगता है क्या...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 मई 2025 / #मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस अपराधियों को...

#चार दो बीस, लफड़ेबाज बाप जिनेश जैन, बेटे प्रखर जैन पर फिर...

#चार दो बीस, लफड़ेबाज बाप जिनेश जैन, बेटे प्रखर जैन पर फिर FIR दर्ज हुई... अमानत में ख़यानत की कई धाराएं लगी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 13 मई 2025 / #मान सम्मान उसी का होता है... जो इस लायक होता है......

#सर्वे क्र. 280, 281 की बता कर सर्वे क्र. 301,302,304 पर प्लॉट काटने...

#सर्वे क्र. 280, 281 की बता कर सर्वे क्र. 301,302,304 पर प्लॉट काटने वालों पर कलेक्टर गर्ग सख्त हुई... नपा CMO सिंह की भी फिर खिंचाई हुई...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 07 मई 2025 / #दलालों और भूमफियाओं के लालच के खेल के चक्कर...

#बेईमान दलाल... लालची भूमाफिया... मंदसौर को फिर से बदमाश...

#बेईमान दलाल... लालची भूमाफिया... मंदसौर को फिर से बदमाश लाला पठानों के हवाले करना चाह रहे है क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 03 मई 2025 / #पहले 2005 से डोडाचूरा में फिर 2015 में भूमाफियाओं...

#TNCP के महाभ्रष्ट बाबू सुनील महावर का एक और कारनामा सामने...

#TNCP के महाभ्रष्ट बाबू सुनील महावर का एक और कारनामा सामने आया... बसेर पैलेस होटल के पास 20 पेटी का खेल किया...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 26 अप्रैल 2025 / #महू नीमच रोड़ से सुशासन भवन की और जाने...