क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#भाजपा के नरेश के रसूख के आगे बोनी पड़ी नगरपालिका...!

#भाजपा के नरेश के रसूख के आगे बोनी पड़ी नगरपालिका...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 17 जनवरी 2019 / नगरपालिका मन्दसौर यूं तो अवैध निर्माणों के लिए विख्यात है। लेकिन पिछले दिनों एक ऐसा मामला देखने में आया जिसमें सीएम हेल्पलाईन से लगाकर लोकायुक्त कार्यालय तक शिकायतों के बावजूद नगरपालिका सीएमओ आंखे मूंदकर बैठी रही। शहर में अवैध निर्माणों के एक से बढ़कर एक किस्से सामने आये है । लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जिसमे मरे हुए व्यक्ति को दो वर्ष बाद बिल्डिंग की अनुमति जारी हो गई। अनुमति के लिए आवेदन किसने किया? और नगरपालिका के पटवारी, इंजिनियरों ने अनुमति किसके हाथों थमाई ये तो भगवान ही जाने...? मन्दसौर। शहर का महंगा इलाका कहे जाने वाले नयापुरा रोड़ पर भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष नरेश चन्दवानी और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर एक आलीशान बिल्डिंग का निर्माण कर दिया...। निर्माणधीन बिल्डिंग के मामले में पर्दे के पीछे की हकीकत जब सामने आई तब समझ मे आया कि सत्ता की चाशनी का असली मजा किसने लिया...! नयापुरा रोड़ पर निर्माणधीन बिल्डिंग लक्ष्य कामोट्रेड प्रा.लि. के भागीदार प्रदीप व नरेश पिता खेमचन्द चन्दवानी ने दो भूखण्डों को जोड़कर निर्माण कर लिया गया... जबकी नियमानुसार दो भूखण्डों को जोड़कर निर्माण नही किया जा सकता है...! इतना ही नही इन दोनो भूखण्डों की परमिशन भी नगरपालिका से अलग-अलग ली गई थी... उसके बावजूद दोनों को मिलाकर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स खड़ा कर लिया गया... मन्दसौर शहर में वैसे तो मास्टर प्लान लागू है लेकिन नरेश के राजनैतिक रसूख के आगे मास्टर प्लान की ऊंचाई भी कम पड़ गई... मास्टर प्लान ही नही इस बिल्डिंग में पार्किंग का भी कोई स्थान नही छोड़ा गया है जो भविष्य में नयापुरा रोड़ की यातायात व्यवस्था को बाधित करने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकता है... जिस नयापुरा रोड़ पर यह बहुमंजिला ईमारत बनाई जा रही है उस रोड़ के मार्ग मध्य से एंव मानचित्र में दर्शाए अनुसार भूखण्ड के फ्रन्ट में 3 मीटर तथा बैक में 2.50 मीटर तथा साईड में 2.50 मीटर भूखण्ड के पास खुली जगह छोड़नी थी । जो कि निर्माणकर्ता प्रदीप व नरेश पिता खेमचन्द चन्दवानी द्वारा नगरपालिका के कर्मचारियों अधिकारियों से सांठगांठ कर उक्त जगह नही छोड़ी गई । नगरपालिका के पटवारी, इंजिनियर एक तरफ तो छोटे-मोटे निर्माणकर्ताओं को परेशान करने से बाज नही आते है, थोड़ी सी गलती में नोटीस थमा देते है लेकिन इस आलीशान अवैध कॉम्पलेक्स के लिए दी गई आवासीय परमिशन पर सीएमओं तक ने चुप्पी साध रखी है । इतना ही नही भूखण्ड मालिक चन्दवानी बन्धुओं ने आवासीय परमिशन लेकर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स तो बनाया ही है इसके साथ ही इसमें बेसमेंट भी बना दिया । जबकी आवासीय परमिशन में बेसमेंट बनाने की भी कतई अनुमति नही होती है । जहां उक्त बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है वह मार्ग मध्य से जो दूरी छोड़ी जानी थी वह दूरी निर्माणकर्ता द्वारा नही छोड़ी गई । पार्किंग की जगह न छोड़े जाने की स्थिति में अनुमति नगरपालिका परिषद मन्दसौर द्वारा निरस्त की जानी थी किन्तु किसी भी प्रकार का एमओएस न छोड़े जाने की स्थिति में भी निर्माण कार्य चलना नगरपालिका परिषद मन्दसौर के अधिकारियों कर्मचारियों एंव निर्माणकर्ता प्रदीप चन्दवानी की कपटसंधि दर्शाता है । इस मामले को लेकर दशपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और मन्दसौर सन्देश के प्रधान सम्पादक स्व.श्री विजय शर्मा ने सीएम हेल्पलाईन सहित कई जगह शिकायतें की थी लेकिन उनकी असामयिक मृत्यु के बाद वो सारी शिकायते नगरपालिका के जिम्मेदारो ने रद्दी की टोकरी में डालकर चन्दवानी बन्धुओं के निर्माण को रूकवाने की जहमत तक नही उठाई । वैसे इस मामले में ज्यादा पड़ताल के बाद ये सामने आया कि प्रदीप व नरेश चन्दवानी के अलावा इस पूरे अवैध निर्माण के असली दोषी नगरपालिका सीएमओ, इंजिनियर, पटवारी और निर्माण अनुमति शाखा का बाबू है । क्योंकी उन्होने बिना व्यावसायिक अनुमति व नियमों के विपरीत भी आंखो पर पट्टी तो बांधे ही रखी लेकिन इसके साथ ही चन्दवानी बन्धुओं को एक ऐसे भूखण्ड पर भी निर्माण अनुमति दे दी जिसका मालिक निर्माण अनुमति मिलने से पूर्व ही स्वर्गलोक गमन कर चुका था । क्रान्तिकारी रिपोर्टर को प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमचन्द पिता बग्गोमल चन्दवानी की मृत्यु दिनांक 05/03/2014 को ही हो चुकी थी लेकिन नगरपालिका मन्दसौर के भ्रष्ट इंजिनियर,पटवारी और सीएमओं ने मिलकर उक्त मृत व्यक्ति के नाम पर दिनांक 22/08/2016 को आवासीय निर्माण की अनुमति दे दी । नगरपालिका के भ्रष्ट अधिकारियों ने मृत व्यक्ति से कैसे आवेदन प्राप्त कर लिया और उसे कैसे मरने के दो साल बाद निर्माण अनुमति दे दी ये तो भगवान ही जाने ! उक्त अवैध निर्माण को लेकर दशपुर दिशा के सम्पादक योगेश पोरवाल ने भी लोकायुक्त कार्यालय भोपाल, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग,उज्जैन, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश,नीमच, सीएम हेल्पलाईन भोपाल व पुलिस अधीक्षक मन्दसौर में शिकायत करी थी । जिसकी जांच फिलहाल प्रचलन में है...!

#कलेक्टर दिलीप यादव साहब के नेतृत्व में मंदसौर में...

#कलेक्टर दिलीप यादव साहब के नेतृत्व में मंदसौर में मतदाता जागरूकता अभियान ने तो इतिहास रच दिया... अब बस मतदाताओं को अपनी जागरूकता का परिचय है देना...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 7 मई 2024 / #देश भर में लोकसभा के चुनाव के पहले, दूसरे...

#कलेक्टर के दो दो नोटिस और विभागीय जांच के बाद भी भ्रष्ट...

#कलेक्टर के दो दो नोटिस और विभागीय जांच के बाद भी भ्रष्ट हेमंत शिल्पी को महाभ्रष्ट CMHO चौहान ने मलाईदार कुर्सी कैसे दे दी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 मई 2024 / #जिला स्वास्थ विभाग में अब तक के सबसे भ्रष्ट...

#पहले तेलिया तालाब, अब पशुपतिनाथ... भगवान के लिए इन सबको तो...

#पहले तेलिया तालाब, अब पशुपतिनाथ... भगवान के लिए इन सबको तो छोड़ दो भाई साहब...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 मई 2024 / #तेलिया तालाब को लेकर लंबे समय से भाई साहब के...

#बच्चों के नाम प्रॉपर्टी लेने वालों सावधान हो जाओ... कही...

#बच्चों के नाम प्रॉपर्टी लेने वालों सावधान हो जाओ... कही आपका बच्चा क्रिकेट का सट्टा तो नही लगाता, इसका पता लगाओ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 1 मई 2024 / #अभी गर्मी से ज्यादा गर्मी तो आईपीएल की है...।...

#लापरवाह मंदसौर नपा के कारिंदे... नाले के चेंबर पर से जाली...

#लापरवाह मंदसौर नपा के कारिंदे... नाले के चेंबर पर से जाली उखाड़ के चुना पट्टी लगा गए थे... और एक महीने में वो भी टूट गया...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 30 अप्रैल 2024 / #मंदसौर नगर पालिका यानी जो काम कही ना हो...